Saturday 13 October 2012

एक गीत -माँ ! नहीं हो तुम

चित्र -गूगल से साभार 

 माँ की स्मृतियों को प्रणाम करते हुए 
एक गीत -माँ ! नहीं हो तुम 
माँ !नहीं हो 
तुम कठिन है 
मुश्किलों का हल |
अब बताओ 
किसे लाऊँ 
फूल ,गंगाजल |

सफ़र से 
पहले दही -गुड़ 
होंठ पर रखती ,
किन्तु घर के 
स्वाद कड़वे 
सिर्फ़ तुम चखती ,
राह में 
रखती 
हमारे एक लोटा जल |

सांझ को 
किस्से सुनाती 
सुबह उठ कर गीत गाती ,
सगुन -असगुन 
पर्व -उत्सव 
बिना पोथी के बताती ,
रोज 
पूजा में 
चढ़ाती देवता को फल |

तुम दरकते 
हुए रिश्तों की 
नदी पर पुल बनाती |
मौसमों का 
रुख समय से 
पूर्व माँ तुम भाँप जाती ,
तुम्हीं से 
था माँ !
पिता के बाजुओं में बल |

मौन में तुम 
गीत चिड़ियों का 
अंधेरे में दिया हो ,
माँ हमारे 
गीत का स्वर 
और गज़ल का काफ़िया हो ,
आज भी 
यादें तुम्हारी 
हैं मेरा संबल |

13 comments:

  1. तीन -चार दिन के लिए गाँव जा रहा तब तक अंतर्जाल से दूर रहूँगा |अपना स्नेह बनाए रक्खें |आभार सहित |

    ReplyDelete
  2. स्मृतियाँ ही संबल बनकर जीती रहती।

    ReplyDelete
  3. तुम दरकते
    हुए रिश्तों की
    नदी पर पुल बनाती |.... bahut hi sundar chitran kiya hai maa ka ...

    ReplyDelete
  4. माँ की स्मृतियाँ ताउम्र याद रहती है,,,

    माँ पर लिखी रचना देखे,,,

    MY RECENT POST:...माँ...:

    ReplyDelete
  5. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  6. अलोक श्रीवास्तव की रचना अम्मा की कुछ लाइनें याद आ गयीं...

    घर में झीने-रिश्ते मैंने लाखों बार उघडते देखे...
    चुपके से कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा...

    माँ को सादर नमन...सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  7. हृदयस्पर्शी स्मृतियाँ .....

    ReplyDelete
  8. मौन में तुम
    गीत चिड़ियों का
    अंधेरे में दिया हो ,
    माँ हमारे
    गीत का स्वर
    और गज़ल का काफ़िया हो ,
    आज भी
    यादें तुम्हारी
    हैं मेरा संबल |

    बहुत सुन्दर श्रद्धा भाव

    ReplyDelete
  9. अति सुन्दर ..विह्वल करती रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई..

    ReplyDelete
  10. किन्तु घर के
    स्वाद कड़वे
    सिर्फ़ तुम चखती ,

    पिता के बाजुओं का बल .... बहुत सुंदर भावों से सजी प्यारी रचना

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर....
    हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ...

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  12. सुन्दर रचना

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारा मार्गदर्शन करेगी। टिप्पणी के लिए धन्यवाद |

एक ग़ज़ल -ग़ज़ल ऐसी हो

  चित्र साभार गूगल  एक ग़ज़ल - कभी मीरा, कभी तुलसी कभी रसखान लिखता हूँ  ग़ज़ल में, गीत में पुरखों का हिंदुस्तान लिखता हूँ  ग़ज़ल ऐसी हो जिसको खेत ...